(Police caught the thieves within 24 hours)
जगदलपुर । कल 15 मई 2023 को जगदलपुर में शहर की 4 बड़ी दुकानों में चोरी को अंजाम देने वाले चार चोरों को जगदलपुर पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। गौरतलब है कि दिनांक 15 मई 2023 की रात में ठाकुर रोड सदर वार्ड, संजय मार्केट, एस०एस० टेडर्स एवं चांडक सुपर मार्केट में चोरों के द्वारा दुकानों के शटर / ताला और दुकान में रखे दराज को तोड़कर लगभग 50,000 रुपए नकद और 3 नग सैमसंग मोबाईल कीमत लगभग 2,60,000/- रूपये को चोरी कर लिया गया था। चारों व्यक्तियों की निशानदेही उत्तरप्रदेश के रहवासी के तौर पर हुई है।पुलिस द्वारा चोरों के पास से 11800 रुपए और 3 नग सैमसंग मोबाइल बरामद किया गया है।
आरोपी मोहम्मद राशिद पिता मो मुसाहिद उम्र 42 वर्ष ग्राम शाहजामाल थाना किठौर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश
मो सलमान पिता मो शैकिन उम्र 30 साल ग्राम शाहजामाल थाना किठौर , जिला मेरठ उत्तर प्रदेश
जॉन मोहम्मद पिता स्व० शेर मोहम्मद उम्र 34 साल नि0 ग्राम शाहजामाल थाना किठौर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश , और सुखदेव सिंह पिता गुरूदास सिंह उम्र 30 साल ग्राम आलाखेडा थाना हसनपुर जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं । इन चारों चोरों को पकड़ने में सी सी टी वी फुटेज का अहम योगदान रहा । इन्हें धमतरी बस स्टैंड से पकड़ा गया।