(Police in action mode, strictness seen on drunkards and haphazard parking)
अंबिकापुर । सरगुजा पुलिस अंबिकापुर में लॉ एंड ऑर्डर के सुचारू रूप से परिचालन और परिपालन के लिए सक्रिय है । पूरे शहर में पुलिस के 100 जवान गश्त लगा रहे हैं और कार्रवाई कर रहे हैं । पुलिस ने शराबियों पर लगाम लगाने के क्रम में गंगापुर शराब दुकान में दबिश दी। दुकान के पास खुले में शराब सेवन करनेवालों को पुलिस ने पकड़ लिया। इसी तरह शहर में कहीं भी बेतरतीबी से पार्किंग कर ट्रैफिक में बाधा पहुंचानेवालों पर भी पुलिस ने सख्त रुख अपनाया । वहीं ट्रिपल सवारी वाले दोपहिया वाहनों के चलन काटे गए ।