(Police seized illegal junk vehicle worth Rs 1 lakh)
हिर्री । दिनांक 16.05.2023 को थाना हिर्री में मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि परसदा बिलासपुर की ओर से एक वाहन में भरकर लोहे का विभिन्न सामान कबाड के रूप में परिवहन हो रहा है जिसके चोरी का होने का संदेह है। उक्त सुचना पर थाना प्रभारी हिर्री, हरविन्दर सिंह के निर्देशन पर हिर्री पुलिस द्वारा टीम बनाकर ग्राम भोजपुरी में घेराबंदी कर मुखबिर की निशानदेही पर संदिग्ध वाहन को पकड़ा गया ।चेक करने पर वाहन में सायकल के विभिन्न पार्टस, रिंग, तार, लोहे का अन्य वस्तु आदि बरामद हुये जिनके संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने नोटिस दिये जाने पर आरोपी द्वारा किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया । उक्त मामले में टाटा एल.पी.टी. क्रमांक सीजी 10 सी 8718 में भरा हुआ 02.50 टन ग्राम लोहे टीना का कबाड कीमती 100000 /- रुपये का था ।आरोपी गणपत पटेल पिता बेल सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी गोबरी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर के कब्जे से चोरी का मशरुका होने के संदेह पर जप्त कर पृथक से धारा 41 (1-4) जा.फौ. / 379 भादवि अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पूछताछ पर आरोपी द्वारा उक्त माल को साजिद खान के द्वारा परसदा से रायपुर भेजना बतलाया गया है जिसकी तस्दीक की जा रही है। उक्त कार्यवाही में सउनि हेमंत सिंह, आरक्षक जोहन टोप्पो, उपेन्द्र सिंह, का विशेष योगदान रहा।