● *बेरोजगार युवकों का खाता खुलवाकर किया गया उस खाते का दुरुपयोग*
● *खाताधारक की जानकारी के बिना किया गया लगभग 5 करोड़ 30 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन*
● *क्षेत्र के 10 खाताधारकों के खाता का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपयों का ट्रांजैक्शन है किया गया*
● *इतनी बड़ी रकम हेर-फेर का क्षेत्र में, अपनी तरह का यह पहला मामला*
● *थाना सिमगा पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है, जांच कार्यवाही*
● *प्रकरण में बैंक खातों एवं ट्रांजैक्शन की विस्तृत जानकारी लेकर इसमें शामिल लोगों की, जाएगी पहचान*
● *संपूर्ण प्रकरण का बड़े हवाला कारोबार अथवा ऑनलाइन सट्टा सेक्टर से जुड़े होने का भी है अंदेशा*
सौरभ बरवाड़@बलौदा बाजार- मामले की संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नवीन कुमार साहू पिता पिता पवन कुमार उम्र 21 साल निवासी कचलोन द्वारा लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि *इसके गांव के प्रतीक मिश्रा पिता प्रियव्रत मिश्रा द्वारा बेरोजगार युवकों को व्यवसाय दिलाने का झांसा* देते हुए *उनके नाम से खाता खुलवा लिया एवं उक्त खाते में बिना खाताधारक के जानकारी के करीबन 5 करोड़ 30 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया* है, की रिपोर्ट पर थाना सिमगा में अपराध क्र. 180/2023 धारा 409,420 भारतीय दंड विधान के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में पुलिस दीपक कुमार झा द्वारा संपूर्ण प्रकरण की सुक्ष्म जांच कार्यवाही कर इसमें शामिल आरोपियों की पहचान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। साथ ही प्रकरण से संबंधित समस्त बैंक खातों, बैंक शाखा एवं ट्रांजैक्शन किए गए रकम एवं माध्यमों की भी जांच कर इतने बड़े रकम लेनदेन का पर्दाफाश करने हेतु विशेष रूप से हिदायत दिया गया।
फिलहाल *प्रकरण में करोड़ों रुपयों के इस ट्रांजैक्शन के खेल को किसी बड़े हवाला गिरोह अथवा ऑनलाइन सट्टा गिरोह से जोड़कर भी देखा जा रहा* है। अभी मामले में ग्राम कचलोन के ही प्रतीक मिश्रा का नाम सामने आया है। *अभी तक की प्रारंभिक जांच कार्यवाही से थाना सिमगा क्षेत्र के 10 खाताधारकों के खाता का दुरुपयोग करते हुए लगभग 05.30 करोड रुपए ट्रांजैक्शन का पता* चला है और ऐसे ही *लगभग 50-60 बैंक खाता में खाताधारकों को धोखे में रखकर उनके अनुमति के बिना प्रतीक मिश्रा एवं उसके अन्य साथियों द्वारा संभवतः सट्टा या हवाला के रूप में करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन करने की संभावना* है। थाना सिमगा पुलिस द्वारा भी इस दिशा में भी जांच कार्यवाही कर प्रकरण से जुड़े हुए सभी लोगों की पहचान की जा रही है। *प्रकरण में जांच एवं विवेचना कार्यवाही जारी है तथा जल्द ही प्रकरण से संबंधित आरोपियों एवं संपूर्ण मामले का खुलासा किया जाएगा।