Police took out flag march in the district regarding Holi, security system strengthened, police force deployed in square-intersections
पेट्रोलिंग के साथ शहर के गली मोहल्लों में होगी पुलिस की बाइक पेट्रोलिंग
रायगढ़। होली की पूर्व संध्या पर आमजन को सुरक्षा का बोध दिलाने के साथ शांति में खलल पैदा करने वाले हुड़दंगियों पर कार्यवाही के उद्देश्य से रायगढ़ शहर के साथ खरसिया, पुसौर, घरघोड़ा, तमनार क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला । साथ ही पुलिस मार्केट एरिया में पैदल पेट्रोलिंग पर है । पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांति व सद्भाव के साथ मिजुलकर होली का त्यौहार मनाने की अपील किया गया है ।
आज दोपहर 12:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में होली सुरक्षा व्यवस्था में लगाए जाने वाले पुलिस बल को एडिशनल एसपी रायगढ़ श्री संजय महादेवा द्वारा ब्रीफ किया गया जिसके बाद पुलिस बल को पॉइंट ड्यूटी पेट्रोलिंग के लिए रवाना किया गया । आज शाम से लगा हुआ पुलिस बल कल रंगोत्सव पश्चात रात्रि तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर होली और शबे बरात पर्व को देखते हुए एडिशनल एसपी रायगढ़ के अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया । शहर के विभिन्न चौक चौराहों में भ्रमण करता हुआ फ्लैग मार्च कोतरारोड थाना क्षेत्र के नंदेली तथा जूटमिल थाना क्षेत्र के पटेलपाली तक फ्लैग मार्च कर पुसौर और खरसिया क्षेत्र में भी भ्रमण पर रही ।
सुरक्षा के मद्देनजर शहर के सभी प्रमुख चौंक चौराहों में पुलिस बल तैनात किया गया है । शहर में चार पहिया पुलिस पेट्रोलिंग के साथ बाइक पेट्रोलिंग भी सक्रिय है जिससे पुलिस की पहुंच गली मोहल्लों तक होगी । डायल 112 और पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर-9479193299 भी अलर्ट मोड पर हैं ताकि किसी भी शिकायत, सूचना पर तत्काल प्रभाव से पुलिस कार्यवाही करेगी और शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटगी । होली में हुड़दंग पर विशेष नजर रहेगी, सोशल मीडिया पर भी साइबर सेल की टीम निगाह रखे हुए है । लोगों से आह्वान किया गया है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें सुरक्षित तरीके से होली मनावे । जबरन किसी पर रंग ना डालें ।