कान्हा तिवारी
रतनपुर / प्रदेश मे वार्षिक परीक्षा शुरू हो चुका है जिसमे नकल रोकने कडे़ इंतजाम किए गए है परीक्षा केन्द्रो की सतत निगरानी के लिए राज्य व जिला स्तर पर अनेक दल बनाए गए है जिसमे राज्य स्तर से संस्कृत विद्या मंडल के अध्यक्ष डाँ. सुरेश कुमार शर्मा जी के साथ सहायक संचालक लक्ष्मण साहू जी ने परीक्षा केन्द्रो का औचक निरिक्षण किया जिसमे परीक्षा शान्ति पूर्ण ढंग से संचालित हो रहा था महामाया वैदिक संस्कृत विद्यालय मे निरिक्षण किये.और श्रीनिवास संस्कृत महाविद्यालय का निरीक्षण किये बीस छात्रो मे उन्नीस छात्र उपस्थित मिले पर्यवेक्षको को आवश्यक निर्देश दिए गए।