साकेत तिवारी @ जांजगीर। ज्ञान भारती स्कूल जांजगीर की छात्रा प्रियांशी राठौर और तनु राठौर ने कक्षा 12वीं में 87% अंक हासिल किए दोनों ही छात्रा शुरू से ही मेघावी रही है उन्हें हर विषय में डिटेंशन अंक मिला है सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों एक दूसरे के रिश्तेदार हैं और दोनों एक साथ ही पढ़ाई करती हैं और दोनों को ही समान अंक मिले हैं दोनों छात्रा जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम कन्हाई बंद की रहने वाली है प्रियांशी मुकेश राठौर शिक्षिका सविता राठौर की पुत्री हैं और तनु दोनों की भांजी है उनकी इस सफलता से गांव की सरपंच एकता तिवारी ने हर्ष व्यक्त किया है और कहा है कि दोनों बेटियों ने गांव का मान और सम्मान बढ़ाया है दोनों छात्रा की दादा और नाना सेवानिवृत्त हेड मास्टर रथराम राठौर ने कहा कि दोनों ने इस सफलता के लिए अथक प्रयास किया है और भगवान की आशीर्वाद से और आगे बढ़ेंगे इस सफलता से गांव के सरपंच प्रतिनिधि रजनी कांत तिवारी प्रभाकर तिवारी अलख राम राठौर अजय तिवारी ने हर्ष व्यक्त किया है।