कांग्रेस के कर्नाटक विजय पर भाटापारा कांग्रेस भवन के सामने मनाया जश्न
सौरभ बरवाड़@भाटापारा- कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के पूर्ण बहुमत प्राप्त करने की खुशी में भाटापारा कांग्रेस भवन के सामने प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी ने कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया। यहां पर ढोल नगाड़े और आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं के साथ वरिष्ठ नेतागण भी थिरके। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
यहां माहेश्वरी ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल दी है। कर्नाटक से उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा शुरू कर 3600 किलोमीटर की यात्रा की। जिसका असर कर्नाटक चुनाव में दिखा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर्नाटक में बजरंगबली के नाम से नफरत फैलाने की कोशिश की जिसे जनता ने सही समय पर पहचानकर उनकी योजना को नकार दिया।
माहेश्वरी ने आगे कहा कि भाजपा के काले कारनामे को लोग समझ चुके हैं। भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार से तंग आकर कर्नाटक के लोग कांग्रेस की सरकार बनाए हैं। माहेश्वरी ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों और देश में फैलाई जा रही नफरत को समझकर आगामी चुनाव में भाजपा को केंद्रीय सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे।
कांग्रेस भवन के सामने जश्न के दौरान भाटापारा मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की पोल खुल चुकी है। वहां कि जनता ने यह बदलाव लाकर पूरे देश को संदेश दे दिया है कि अब नफरत फैलाकर राजनीति नहीं कर सकते।
इस दौरान रामविलास साहू, अमर मंडावी, अरुण यादव, इंद्र साव, आलोक मिश्रा, अभिनव यदु, मनमोहन कुर्रे, हरीश लहरे, राजेंद्र वर्मा, नितिन शुक्ला,नानू सोनी, सीरीज जांगड़े, आयुब बाटिया, मोहन निषाद, रोहित साहू, विनोद यादव, सतीश गेंद्रे, ईश्वर सेन, राजा तिवारी, आफताब खान, पवन यदु, महिला कांग्रेस से प्रमिला साहू, लक्ष्मी पांडे, हिरमत साहू, सतरूपा वर्मा, दानी भाट, पूर्णिमा श्रीवास, हेमिन ध्रुव, दसमत साहू, ज्योति जांगड़े, भूलिन टोंडे सतीश गेंद्रे, मुंगेसिया विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।