(Rahul Gandhi reached Chandigarh after traveling 50KM by truck! Heard the problems of truck drivers … pictures going viral)
दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार रात ट्रक के जरिए अंबाला से चंडीगढ़ तक 50 किलोमीटर का सफर तय किया। दरअसल, वे दोपहर में कार से दिल्ली से शिमला के लिए निकले थे।, लेकिन बीच में वे ट्रक पर सवार हो गए। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने 50 किलोमीटर की यात्रा के दौरान ट्रक चालकों से चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनीं। राहुल गांधी ने अंबाला शहर के श्री मांजी साहब गुरुद्वारे में ट्रक को रोकने को कहा। इसके बाद उन्होंने गुरुद्वारे में माथा टेका। इसके बाद उन्होंने कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की। उन्होंने गुरुद्वारे में लंगर का प्रसाद भी लिया। राहुल गांधी के ट्रक यात्रा का एक वीडियो कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।सोनिया गांधी से मिलने शिमला पहुंचे हैं राहुल गांधी : राहुल गांधी की ट्रक यात्रा को लेकर हरियाणा कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि वह सोनिया गांधी से मिलने शिमला पहुंचे हैं। सोनिया फिलहाल शिमला में प्रियंका गांधी के फार्म हाउस में रह रही हैं। उन्होंने शिमला में रहते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री का फैसला भी लिया। राहुल पिछले कई दिनों से अपनी मां से दूर थे, इसलिए वे दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचे, जहां से वे अपने वाहन से शिमला के लिए रवाना हो गये।