गाजीपुर : दैनिक रीडर्स फर्स्ट के गाजीपुर ब्यूरो चीफ पारसनाथ कुशवाहा को पूर्व संसद राधेमोहन सिंह ने सम्मनित किया है। दैनिक रीडर्स फर्स्ट के माध्यम से पत्राकरिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और आगे भी इसी तरह अपने कर्तब्यो को निर्वहन करने के लिए शुभकामनये दी गई. गौरतलब है की अखिल भारतीय मेघवरण सिंह हॉकी प्रतियोगिता के समापन के दौरान रीडर्स फर्स्ट के गाजीपुर ब्यूरो चीफ पारसनाथ कुशवाहा सम्मानित किया गया .