(Received award for upgradation and promotion of rich culture of Chhattisgarh and India on the strength of artistic talent)
छतीसगढ़ कला रत्न सम्मान से सम्म्मनित हुए दीपक आचार्य,विजय शर्मा और माधुरी त्रिपाठी
सांसद विजय बघेल,पद्म विभूषण पंडवानी गायिका तीजनबाई और पद्मश्री अजय कुमार मंडावी,पद्मश्री डॉक्टर भारती बंधु,पद्मश्री मदन चौहान की रही गरिमामयी उपस्थिति
रायगढ़ राष्ट्रीय स्तरीय वैचारिक संगोष्ठी
एवं लोककला साधक सम्मान समारोह भिलाई में रायगढ़ जिले के लोकगायक दीपक आचार्य,भजन गायक विजय शर्मा और लोक नृत्यांगना माधुरी त्रिपाठी को सांसद विजय बघेल दुर्ग क्षेत्र के मुख्य आतिथ्य एवं करकमलों से तथा पद्म विभूषण अंतर्राष्ट्रीय पंडवानी गायिका डॉक्टर तीजन बाई, पद्मश्री अजय कुमार मंडावी काष्ठ शिल्प कला कांकेर की अध्यक्षता में एवं विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ भारती बंधु प्रसिद्ध सूफी भजन गायक, पद्मश्री मदन चौहान ख्याति प्राप्त भजन गजल गायक तथा प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले संस्कार भारती छत्तीसगढ़ प्रांत,प्रांत सह महामंत्री डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर वरिष्ठ लोक गायक, प्रांत लोक कला संयोजक श्री रिखी क्षत्रिय ख्याति प्राप्त लोक नृत्य कलाकार की गरिमामय उपस्थिति में कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
संस्कार भारती छत्तीसगढ़ प्रान्त समूह द्वारा 18 मई 2023 गुरुवार को इंजिनियर भवन, सिविक सेन्टर भिलाई में क्षेत्र के सांसद एवं पद्म और पद्मश्री विभूषित अतिथियों तथा संस्कार भारती छत्तीसगढ़ प्रान्त के गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्रीय स्तरीय वैचारिक संगोष्ठी एवं लोककला साधक सम्मान समारोह का वृहद आयोजन किया गया जिसमे छत्तीसगढ के 28 जिले के कलाकार एवं 12 राज्य उड़ीसा,झारखंड,आंध्रप्रदेश,महाराष्ट्र,हरियाणा,पंजाब,उत्तरप्रदेश,बिहार,गुजरात,मध्यप्रदेश एवं और भी कई राज्यो से कलाकार पधारे जिन्हें छत्तीसगढ़ कला रत्न सम्मान,भारत गौरव सम्मान और विभिन्न पुरोधाओं के नाम सम्मान से सम्मानित किया गया।इसी क्रम में रायगढ़ जिले के लोकगायक दीपक आचार्य ,भजन गायक विजय शर्मा एवं लोक नृत्यांगना माधुरी त्रिपाठी को छत्तीसगढ़ एवं भारत की समृद्ध संस्कृति के उन्नयन एवं संवर्धन हेतु अपनी कलात्मक प्रतिभा के बल पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण संवर्धन अंतर्गत कर्मा ददरिया सरहुल शैला रीलो काकसार,गौर मढ़िया, गेड़ी नृत्य,पंथी पंडवानी, भरथरी चंदैनी, राउत नाचा के कला संस्कृति ,साहित्य सृजन शिक्षण सामाजिक सेवा के माध्यम से छत्तीसगढ़ महतारी के पटल पर कई तमगों और मुकुट द्वारा अभिषेक किया है साथ ही लोक संस्कृति के संरक्षण और गायन तथा नृत्य के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने पर छत्तीसगढ़ कला रत्न सम्मान से नवाजा गया ।लोकगायक दीपक आचार्य को पहले भी राज्य ,राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मंच पर सम्मानित किया जा चुका है।
उन्होंने संगीत कला और सम्मान के लिये अपने गुरु ,माता पिता तथा प्रसिद्ध लोक एवं भजन गायक दिलीप षड़ंगी जी को सादर नमन करते हुए आभार ब्यक्त किया है।
इन्हें क्षेत्रवासियो,मित्रगणों तथा परिवारजनों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित की है।