➡थानाध्यक्ष रेवतीपुर प्रशांत कुमार चौधरी की टीम द्वारा की बड़ी कार्यवाही
➡विगत 22-23 वर्षों से डबल मर्डर में चल रहा था फरार
➡अभियुक्त के खिलाफ थाना सुहवल व थाना दिलदारनगर में सुसंगत धाराओं में हत्या का मुकदमा पंजीकृत था
गाजीपुर : श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध के चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानिया के कुशल मार्गदर्शन में वांछित/वारण्टी/नकबजनी/लूट/इनामिया/मफरूर के अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष रेवतीपुर प्रशांत कुमार चौधरी मय हमराह द्वारा जरीये मुखबीर की सूचना पर थाना दिलदारनगर, थाना सुहवल तथा थाना रेवतीपुर का HS नं0 35A व वाँछित 25000 रूपये पुरस्कार घोषित इनामियां रामदुलार राजभर पुत्र बीरबल राजभर निवासी ग्राम अवकल (त्रिलोकपुर) थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर को 0.780 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ रेवतीपुर नगसर बार्डर से गिरफ्तार किया गया जो मृतक शिवपूजन सिंह पुत्र स्व0 रमायन सिंह निवासी ग्राम अवकल (त्रिलोकपुर) थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर की हत्या के सम्बन्ध में थाना सुहवल पर मु0अ0सं0 127/2000 धारा 147/148/149/302/324/506 भा0द0वि0 व मृतक तहसीलदार सिंह पुत्र रामाणय सिंह निवासी ग्राम अवकल थाना सुहवल जनपद गाजीपुर की हत्या के सम्बन्ध में थाना दिलदारनगर में मु0अ0सं0 289/2000 धारा 302/201/ 506/120B भा0द0वि0 पंजीकृत है जो मुकदमा उपरोक्त में वाँछित विगत 22-23 वर्षों से फरार चल रहा था, जिसके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
➡गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1.रामदुलार राजभर पुत्र बीरबल राजभर निवासी ग्राम अवकल (त्रिलोकपुर) थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 65 वर्ष ।
हालपता- भगंदा टोला भागलपुर थाना चैनपुर जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार ।
➡आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 127/2000 धारा 147/148/149/302/324/506 भादवि थाना सुहवल जनपद गाजीपुर
2.मु0अ0सं0 289/2000 धारा 302/201/506/120B भा0द0वि0 थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर
➡गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.एसओ प्रशान्त कुमार चौधरी थाना रेवतीपुर
2.का0 मृदुल त्रिपाठी थाना रेवतीपुर।
3.का0लखपतिरामथानारेवतीपुर।
4.का0 संगम शुक्ला थाना रेवतीपुर ।
5.म0का0 आकांक्षा सिंह थाना रेवतीपुर।