साउथ इंडिया की मूवी ‘RRR’ फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को हाल ही में लॉस एंजिल्स में हुए 95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसके बाद से फिल्म के एक्टर रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर और एसएस राजमौली खूब चर्चे में हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने शुक्रवार की रात दिल्ली में रामचरण को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
गौरव द्विवेदी ने अभिनेता रामचरण को छत्तीसगढ़ फिल्म पॉलिसी और यहां की प्राकृतिक सौंदर्यता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बहुत ही शाननदार माहौल में तेजा से मिलना हुआ। रामचरण बहुत ही शानदार व्यक्ति हैं। मैंने उन्हें भगवान राम के ननिहाल की कहानी भी बताई है। कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका है। इस पर वे काफी खुश हुए। रामचरण ने सीएम भूपेश बघेल को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने वादा किया है जब भी मौका मिलेगा वो छत्तीसगढ़ जरूर आएंगे।
भगवान राम ने अपने वनवास का 10 साल यहां बिताया
गौरतलब है कि रामायण काल में छत्तीसगढ़ को दक्षिण कौशल के नाम से जाना जाता था. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 30 किलोमीटर दूर चंदखुरी को माता कौशल्या की जन्मभूमि माना जाता है. इस लिहाज से चंदखुरी भगवान राम के ननिहाल के रूप में प्रसिद्ध है. भगवान राम ने अपने बाल्यपन का काफी समय अपने ननिहाल में बिताया है. वहीं वनवास के 14 वर्ष में से लगभग 10 वर्ष भगवान राम छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर रहे हैं.
RRR film star Ram Charan will come to Chhattisgarh