Satta Patti on the information of the informer With one accused in police custody
बिलासपुर । जिले में पुलिस कप्तान संतोष सिंह के मार्गदर्शन में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है । शहर में बृहस्पति बाजार के सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए संजय यादव पिता स्वर्गीय श्याम जी यादव उम्र 37 वर्ष निवासी इमली भाटा जोगी आवास थाना सरकंडा को गिरफ्तार कर लिया । संजय यादव के पास से नकद 3700 रुपए और सट्टा पट्टी बरामद की गई । आरोपी संजय यादव को रिमांड पर पेश किया गया है।