#readerfirst SBI Kiosk Bank employee beaten hostage
जशपुर । जशपुर जिले के बगीचा थाने के कंडरूजोबला गांव का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के स्टेट बैंक आफ इंडिया के कियोस्क के कर्मचारी की कुछ लोगों ने बंधक बनाकर जमकर पिटाई की । बताया जा रहा है कि कर्मचारी ने गलती से एक युवती के खाते में कुछ राशि क्रेडिट कर दिया था । इस बात का अहसास होने पर कर्मचारी उक्त खातेदार के घर गया और उससे राशि के समायोजन के लिए कहा । इसपर विवाद बढ़ने से उक्त खातेदार के परिजन नाराज हो गए और कियोस्क कर्मचारी को रस्सी से बांधकर करीब आधा दर्जन लोगों ने लात , घूंसों और डंडे से बेतहाशा पिटाई की । फिर बेहोशी की हालत में घायल कर्मचारी को उसके घर के बाहर फेंक दिया । जानकारी के अनुसार घायल की स्थिति गंभीर है और उसे अंबिकापुर रेफर किया गया है । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।