(Seizure of truck from accused driver and 12 tons of sponge iron from dhaba operator, accused went to jail….)
ट्रक ड्रायवर ने ट्रक से 12 टन स्पंज आयरन की चोरी कर बेचा ढाबे में
ट्रांसपोर्टर की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस की ट्रक के ड्राइवर और ढाबा संचालक को गिरफ्तार….
रायगढ़ । कल 13 मई को थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ में ट्रांसपोर्टर अनिल कुमार अग्रवाल निवासी देवेंद्र नगर रायपुर के द्वारा आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि कोणार्क ट्रांसपोर्ट द्वारा रेंगाली झाड़सुगुड़ा उड़ीसा से ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलपी 5623 के चालक प्रदीप कुमार पटेल निवासी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के माध्यम से 2 मई को श्याम आयरन फैक्ट्री से 31 टन स्पंज आयरन ट्रक में लोडकर रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा स्थित हर्ष विनियम कंपनी भेजा गया था । ड्राइवर प्रदीप पटेल ने गाड़ी का ब्रेक डाउन होना बताया जिसके बाद से ड्राइवर से संपर्क नहीं हुआ । तब कोणार्क ट्रांसपोर्ट का स्टाफ ट्रक को खोजते हुए रायगढ़ लाखा पहुंचा जहां मेन रोड के पास ट्रक खड़ी मिली जिसे हर्ष विनियम कंपनी पूंजीपथरा पहुंचाया गया जहां वजन कराने पर ट्रक में 12,780 किलो स्पंज आयरन कम होना पाया गया जब ड्राइवर प्रदीप पटेल से संपर्क हुआ तो प्रदीप से पूछने पर बताया कि उसने ₹3,50,000 में करीब 12 टन स्पंज आयरन लाखा केलो डैम के पास एक ढाबे में बिक्री कर दिया है । ट्रांसपोर्टर की रिपोर्ट पर ट्रक के ड्राइवर प्रदीप पटेल पर धारा 381 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को शीघ्र आरोपी ट्रक ड्राइवर एवं संबंधित ढाबा संचालक पर कार्यवाही का निर्देश दिया गया । थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर आरोपी ट्रक ड्रायवर प्रदीप पटेल की पतासाजी के लिए टीम लगाया गया । ट्रांसपोर्टर अनिल अग्रवाल ने बताया कि ट्रक का माल हर्ष विनियम कंपनी में अनलोड हो जाने के बाद आरोपी ट्रक ड्रायवर द्वारा कंपनी से ट्रक लेकर निकल गया है । कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी ट्रक ड्रायवर को पतासाजी करते हुये लाखा के पास ट्रक क्रमांक CG 04 LP-5623 के साथ हिरासत में लिया गया जिससे कड़ी से पूछताछ करने पर आरोपी केलो डैम के पास लाखा में ढाबा संचालक को स्पंज आयरन बेचना बताया । कोतवाली पुलिस तत्काल ढाबा के संचालक संतोष कुमार चंद्रवंशी की पतासाजी कर उसके निवास न्यू लाख से उसे हिरासत में लिया गया जिसने ट्रक ड्राइवर से स्पंज आयरन खरीद कर ढाबा से कुछ दूरी एक गड्ढे में स्पंज आयरन को छिपाकर रखना बताया । आरोपी संतोष चंद्रवंशी के निशानदेही पर 12 टन स्पंज आयरन करीब ₹3,50,000 का जप्त किया गया है । प्रकरण की विवेचना में साक्ष्य अनुरूप धारा 381 आईपीसी हटाकर धारा 407, 411 आईपीसी जोड़ते हुये दोनों आरोपी – (1) प्रदीप कुमार पिता अशोक कुमार उम्र 27 साल निवासी धनावल पोस्ट बघौदा तहसील मड़िहान थाना मड़िहान मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) (2) संतोष कुमार चंद्रवंशी पिता सीताराम चंद्रवंशी उम्र 32 साल निवासी सारंग पोस्ट कण्डवा थाना विष्णुपुरा जिला गढ़वा (झारखंड) वर्तमान पता न्यू लाखा थाना कोतवाली जिला रायगढ़ (छत्तीसगढ़) आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जहां से जेल वारंट पर दोनों को जेल दाखिल किया गया है । टीआई कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव तथा पेट्रोलिंग पार्टी के प्रधान आरक्षक ताराचंद पटेल एवं हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही है ।