सौरभ बरवाड़@भाटापारा – राज्यस्तरीय कराते प्रतियोगिता में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले ख़िलाडीयो का भामाशाह साहू छात्रावास में किया गया सम्मान.. मुख्य प्रक्षिक्षक स्व.अजय यादव के छायाचित्र में अतिथियों के द्वारा माल्यर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई,,,भाठापारा के 6 खिलाड़ियों ने रायपुर में किया बेहतर प्रदर्शन। भाठापारा के भामाशाह साहू छात्रावास में संचालित सेंसिकाई सुतो रियो कराते क्लब के 6 खिलाड़ियों का चयन रायपुर दिशा स्कूल में आयोजित 4th राज्यस्तरीय ओपन चैंपियनशिप कराते प्रतियोगिता के लिए हुवा ।उक्त प्रतियोगीता में भाठापारा के 6 खिलाड़ियों ने कुमिते में किरण साहू सिल्वर मेडल, मोहनी बंजारे सिल्वर मेडल, गोमती साहू ब्रोंज मेडल, जयराम साहू ब्रोंज मेडल, शिवम साहू ब्रोंज मेडल व रोबिन गेंडरे ब्रोंज मेडल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2 सिल्वर व 4 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाकर अपना व नगर का नाम रोशन किया जिस पर संस्थान में इनके सम्मान हेतु प्रशिक्षण स्थल में पुरस्कार वितरण के साथ सम्मान समारोह का आयोजन कर सभी खिलाड़ियों को पार्षद दीपा दशरथ साहू, रोहित साहू व नगर साहू समाज अध्यक्ष नारायण साहू के द्वारा मेडल व प्रस्सति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मनीराम साहू, दशरथ साहू पार्षद प्रतिनिधि, कराते प्रक्षिक्षक गोपाल साहू,रामबिहारी ठाकुर,लिवंशी देवदास, प्रितेश देवदास, सुधीर साहू,हर्ष साहू, हरीश साहू, हेमलता साहू,जया देवांगन, गिरीश यादव,रुद्र पांडेय,रोहन एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ीगण मौजूद रहे ।