जांजगीर जिला औषधि विक्रेता संघ जिला जांजगीर चांपा ऑनलाइन से दवा बिक्री का पुरजोर विरोध करता है तत्काल इस पर रोक लगनी चाहिए ताकि आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो संघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा है कि ऑनलाइन दवा बिक्री सभी वर्ग के लिए घातक है इसमें बहुत ज्यादा नकली दवाई को भी खाया जा रहा है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है जिस पर ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया डीसीजीआई के बिना लाइसेंस दवाओं के ऑनलाइन बिक्री को लेकर अमेजॉन फिलिप्स कार्ड हेल्थप्लस सहित 20 ऑनलाइन कर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है इस संबंध में बीसीसीआई बिजी सोमानी की ओर से 8 फरवरी को कारण बताओ नोटिस में दिल्ली हाईकोर्ट के 12 दिसंबर 2018 के आदेश का हवाला दिया गया है इस आदेश में कोर्ट ने कहा था कि बिना लाइसेंस दवाओं की ऑनलाइन बिक्री प्रतिबंधित है नवंबर 2019 और 3 फरवरी को सभी राज्यों को आवश्यक कार्यवाही और नियमों का पालन करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश भेजा गया था नोटिस में दवा विक्रेताओं से कहा गया है कि आप उस आदेश का पालन करने के बजाय ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं सभी से 2 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है नरेश अग्रवाल ने आगे बताया प्रतिबंधित दवाइयां भी आसानी से ऑनलाइन मिल जा रही है शेड्यूल एच की दवाई भी बिना रोक-टोक सप्लाई की जा रही है नशे की दवाइयों को आम आदमी आसानी से ऑनलाइन मंगा रहे हैं और इसका दुरुपयोग कर रहे हैं बहुत ज्यादा नकली दवाई ऑनलाइन ही सप्लाई हो रहा है देश के सभी दवा व्यवसाई जांजगीर जिले के दवा व्यवसायियों ने प्रधानमंत्री और रसायन और उर्वरक मंत्री से अपील की है कि ऐसे ऑनलाइन दवा कंपनियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए इस पर केंद्रीय उर्वरक मंत्री मनसुख लाल मांडवीया और एसोसिएशन के अध्यक्ष जेएस शिंदे राजीव सिंघल व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया है की आम जनता के जान के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा ऐसे कंपनियों को जल्द से जल्द प्रतिबंधित किया जाएगा जांजगीर-चांपा जिला औषधि संघ के सचिव पवन पालीवाल और कोषाध्यक्ष दीपक गोयल ने आम जनता से ऑनलाइन दवा नहीं खरीदने की अपील की है