(Seriously 07 injured were referred to Medical College Raigarh)
घरघोड़ा में सड़क दुर्घटना में तत्काल शुरू किया गया है राहत व बचाव कार्य
कलेक्टर श्री सिन्हा लगातार ले रहे अपडेट
एसडीएम घरघोड़ा के साथ प्रशासन और पुलिस की पूरी टीम मौके पर मौजूद
आज सुबह घरघोड़ा में हुए सड़क दुर्घटना को लेकर कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने गहरा दुःख जताया है। उन्होंने एसडीएम घरघोड़ा को तत्काल राहत एवम बचाव कार्य शुरू करने व दुर्घटनाग्रस्त लोगों के हर संभव मदद के निर्देश दिए है। प्रशासन और पुलिस की पूरी टीम मौके पर मौजूद हैं। एसडीएम घरघोड़ा ने बताया कि आज सुबह करीब 7.30 बजे घरघोड़ा मार्ग पर चारभांठा के पास यह दुर्घटना हुई, जिसमें बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही दुःखद मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को मेडिकल कॉलेज रायगढ़ रेफर किया गया है। जिन्हें हल्की चोट आई है उनका प्राथमिक इलाज घरघोड़ा के अस्पताल में शुरू कर दिया गया है। प्रशासन और पुलिस की टीम राहत और बचाव के लिए मौके पर मौजूद है।