भारतीय सर्राफा बाजार के जानकारों के मुताबिक, आपने अब सोना नहीं खरीदा तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप घरों से बाहर निकले और दिल्ली, मुबंई जैसे बड़े शहरों में खरीदारी कर सकते हैं। देश के सर्राफा बाजार में बीते 24 घंटों में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमत में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार सुबह 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का प्राइस 55,670 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 50,990 रुपये दर्ज की गई थी।
आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले महानगरों में रेट की जानकारी लेनी होगी, जिससे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। इस कड़ी में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का प्राइस 52,285 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 47,927 रुपये रही।
देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 56,210 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का रेट 51,550 रुपये दर्ज किया गया। पश्चिमी बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का दाम 56,070 रुपये दर्ज किया गया।
इसके साथ ही 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 51,400 रुपये दर्ज किया गया। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 56,070 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 51,400 रुपये दर्ज किया गया।
ओडिशा की राजधानी, भुवनेश्वर की तरह, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट 56,070 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत आज 51,400 रुपये देखने को मिला। बीते 24 घंटे में कीमतों में 540 रुपये का इजाफा देखने को मिली।
Sharp fall in the price of gold