Silver coins and jewelery found in the excavation of house construction
यूपी में जालौन जिले के उरई में पीएम आवाज योजना के तहत मकान निर्माण के लिये की जा रही खोदाई के दौरान खजाना मिलने से हड़कंप मच गया। खजाना मिलने की सूचना जैसे ही मजदूरों द्वारा गांव में फैली मकान निर्माण की तरफ ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। जमीन से खजान निकलने की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को हुई।
प्रशासनिक अधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच करते हुए जमीन से मिलने वाले खजाने को जब्त कर पुरातत्व विभाग को सूचना देकर पुलिस फोर्स को लगा दिया। यह खजाना करीब 161 साल पुराना बताया जा रहा है। वहीं निर्माण के समय खजाना मिलने की बात गांव के साथ आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई है। जालौन कोतवाली क्षेत्र के व्यासपुरा गांव निवासी कमलेश कुशवाहा के मकान से खोदाई करते समय खजाना निकला है।
जहां कमलेश कुशवाहा अपने मकान का निर्माण कराने के लिए घर की मिट्टी की खोदाई करा रहे थे। जब मजदूर द्वारा शाम के वक्त मिट्टी की खोदाई की जा रही थी, तभी एक मजदूर का फांवडा एक बर्तन से टकराया। जिससे खन की आवाज आई। आवाज सुनकर उसने मकान मालिक को बुलाया और उसके सामने खोदाई कराई गई। इस दौरान एक बर्तन मिला, जिसे बाहर निकला गया तो उसमें चांदी के सैकड़ों सिक्के और चांदी के जेवरात दिखाई दिये।
जिसे देखकर मकान मालिक के होश उड़ गए। उसने चांदी के सिक्के और चांदी के जेवरात को छुपाने का प्रयास किया। मगर जेवरात और चांदी के सिक्के मिलने की खबर गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई।