देश के कई हिस्सों में फरवरी के महीने में ही गर्मी की शुरुआत हो गई है. मौसम विभाग की मानें तो गुजरात, राजस्थान,गोवा और तटीय कर्नाटक में अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री के बीच बना हुआ है, जो कि नॉर्मल से 4-5 डिग्री ज्यादा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 23 से 28 डिग्री के बीच बना हुआ है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 से 33 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है.
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान नॉर्मल से 5 से 7 डिग्री ज्यादा रहने वाला है. तापमान में बढ़त को देखते हुए मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसानों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, दिन में ज्यादा तापमान गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा सकता है. गेहूं की फसल पकने को तैयार हो गई है. ऐसे में ज्यादा तापमान फसल को नुकसान पहुंचा सकता है.
किसानों के लिए एडवाइजरी
मौसम विभाग ने किसानों के लिए अगले पांच दिनों के लिए एडवाइजरी जारी की है. मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि बढ़ते तापमान से फसल को बचाने के लिए हल्की सिंचाई करें. वहीं, मिट्टी की नमी और तापमान बनाए रखने के लिए क्यारियों के बीच में गीली घास जैसी चीजें डालने की सलाह दी गई है.
फरवरी में इतनी गर्मी क्यों?
उत्तरी और पश्चिमी भारत समेत लगभग पूरे देश में इन दिनों तापमान रिकॉर्ड ऊंचाइयां छू रहा है. दिल्ली में तापमान फरवरी के महीने में ही 33 डिग्री तक पहुंच गया, जो सामान्य से 7 डिग्री अधिक है. आमतौर पर फरवरी के महीने में मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस देखने को मिलते हैं, जिनसे बारिश भी होती है और तापमान भी अधिक नहीं बढ़ता है लेकिन इस साल मजबूत की जगह कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहे हैं. वो भी एक के बाद एक, जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.