#readerfirst Son went to Mumbai to earn money, here the father-in-law crossed the limits of inhumanity in a domestic quarrel;
रीवा. एमपी के रीवा जिले से दिल को झकझोर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक ससुर सरेआम खेत में बहू को चप्पलों से पीट रहा है. पास में ही उसकी बेटी मां को पीटने का वीडियो बना रही है. वह चीख-चीखकर दादा से मां को छोड़ने की मिन्नतें कर रही है. बहुत देर तक पीटने के बाद ससुर बहू को उसी हालत में खेत पर छोड़कर चला जाता है. महिला ने थाने पहुंचकर ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उसने बताया है कि पति उसके साथ नहीं रहता, वह मुंबई में ऑटो चलाता है. घटना सोहागी थाना इलाके के चंदई गांव की बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ 294, 223, 354, 506-बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
उस वक्त सनसनी फैल गई, जब लोगों के बीच सोशल मीडिया के जरिये एक वीडियो पहुंचा. इस वीडियो में एक बूढ़ा शख्स महिला की पिटाई करते दिखाई दे रहा था. जानकारी के मुताबिक, पीटने वाला वृद्ध ससुर और पिटने वाली महिला उसकी बहू है. उनके बीच घरेलू विवाद हुआ था. वह विवाद इतना बढ़ गया कि शख्स ने महिला को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. उसने भरी दोपहर में सरेआम खेत में महिला को जमकर पीटा.
बेटी चीख-चीखकर करती रही मिन्नतें
महिला की आवाज सुन जब उसकी बेटी घर से बाहर निकली तो उसके होश उड़ गए. उसने मोबाइल निकालकर दादा का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वह चीख-चीखकर दादा से मां को छोड़ने की मिन्नतें करती रही, लेकिन ससुर पर उसकी चीख-पुकार का कोई असर नहीं हुआ. इस चीख-पुकार के बीच ही ससुर लगातार बहू को पीटता रहा. उसके बाद वह महिला को उसी अस्त-व्यस्त हालत में खेत में छोड़कर चला गया.
बेटी के साथ अकेली रहती है महिला
बताया जाता है कि चंदई गांव की यह महिला अपनी बेटी के साथ घर में अकेली रहती है. उसका पति भरण-पोषण के लिए मुंबई में ऑटो चलाता है. महिला का ससुर शेषमणि मिश्रा अक्सर उसके साथ गाली-गलौज और अभद्रता करता है. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले जब महिला घर के बाहर खड़ी थी उस वक्त शेषमणि आया और उसे पीटने लगा. यह वीडियो उसी दिन का बताया जा रहा है. इसके बाद महिला थाने पहुंची और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने कही ये बात
रीवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि ससुर-बहू के बीच बिजली के बिल को लेकर विवाद हुआ. दोनों का घर एक है, लेकिन हिस्सा-बांट हो चुका है. बहू और ससुर शेषमणि अलग-अलग कमरों में रहते हैं. ससुर पर मारपीट, छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं.
रुपये कमाने मुंबई गया बेटा, इधर फूटी आंख घर के झगड़े में ससुर ने पार की हैवानियत की हद फूटी आंख नहीं सुहाती बहू

Leave a comment
Leave a comment