#readerfirst Sonam Kapoor dressed in a sari came to watch cricket with the CEO of Apple, Indian actress is being praised fiercely
एप्पल के सीईओ टिम कुक पिछले कई दिनों से देश में हैं और उन्होंने हाल ही में दिल्ली में एप्पल के दूसरे रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया। इस बीच वो सेलेब्स के साथ भी वक्त बिता रहे हैं और तभी वो माधुरी के बाद सोनम कपूर के साथ दिखे। टिम ने सोनम और उनके पति आनंद आहूजा के साथ क्रिकेट मैच देखा।
एप्पल के सीईओ टिम कुक बीते कुछ दिनों से भारत में हैं और वो हर दिन नई-नई चीजों के मजे ले रहे हैं। टिम को इंडियन सेलेब्स के साथ भी देखा जा रहा है। वो इंडिया की हर खूबसूरती का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। पहले तो टिम ने माधुरी दीक्षित के साथ मुंबई का फेमस वड़ा पाव खाया और अब वो सोनम कपूर के साथ क्रिकेट मैच देखने पहुंचे। टिम कुक ने दिल्ली में अपनी शाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और बाकियों के साथ आईपीएल क्रिकेट मैच देखकर बिताई। कुक ने 2016 में अपनी पिछली यात्रा के दौरान शुक्ला के साथ एक आईपीएल क्रिकेट मैच देखा था
Tim Cook ने सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा के साथ फोटो शेयर की और लिखा, ‘एक यादगार शाम के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!’ कुक ने सोनम कपूर आहूजा के ट्वीट को रीट्वीट किया, जिसमें उन्होंने पति और टिम के साथ फोटोज शेयर की थीं। सोनम कपूर साड़ी पहने स्टेडियम पहुंचीं, जिसके बाद उनके इस जेस्चर के लिए खूब तारीफ हो रही है।
क्या है एप्पल साकेत?
एप्पल साकेत की 70 लोगों की मजबूत टीम में आधी महिलाएं होंगी, जो भारत के 18 राज्यों से आती हैं और 15 से अधिक भारतीय भाषाएं बोल सकती हैं। स्टोर में एक पिकअप स्टेशन भी है, ताकि ग्राहकों के लिए प्रोडक्ट को ऑनलाइन ऑर्डर करना और अपनी पसंद के स्टोर से इसे लेना आसान हो सके। एप्पल साकेत में एक ‘जीनियस बार’ है, जहां ग्राहक हार्डवेयर सपोर्ट के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार, ‘जीनियस बार अपॉइंटमेंट डिवाइस को सेट करने, एप्पल आईडी को रिकवर करने, एप्पलकेयर प्लान को चुनने या सब्सक्रिप्शन लेने से लेकर हर चीज में मदद कर सकता है।’
भारतीय आदाकारा की हो रही जमकर तारीफ साड़ी बांधे एप्पल के CEO संग क्रिकेट देखने पहुंचीं सोनम कपूर,

Leave a comment
Leave a comment