सैदपुर (गाजीपुर) : करमपुर स्टेडियम में चल रहे 26वीं अखिल भारतीय मेंघबरन सिंह ठाकुर तेजबहादुर सिंह स्मारक ईनामी हाकी प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में सोनीपत हरियाणा ने रेलवे बेंगलुरू को 3-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
साई सोनीपत हरियाणा व साउथ वेस्टर्न रेलवे बेंगलुरू के खिलाड़िों ने पूरा दमखम लगा दिया। दो क्वार्टर बीत गए, लेकिन किसी भी टीम का कोई खिलाड़ी गोल नहीं कर सका। खेल के 25वें मिनट में सोनीपत के रोशन ने गोलकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रही, 29वें मिनट में बेंगलुरू के कुमार ने गोलकर स्कोर बराबर कर दिया। इस गोल के 17 मिनट बाद 46वें मिनट में सोनीपत के राहुल ने गोलकर टीम को 2-1 की बढ़ दिलाई, 50वें मिनट में रोशन ने पुन: गोलकर सोनीपत का स्काेर 3-1 कर दिया। इसके बाद खेल खत्म होने तक बेंगलुरू के खिलाड़ी गोल नहीं कर सके। निर्णायक की भूमिका बृजेश कुशवाहा व सुनील ने निभाई। फाइनल मुकाबले की शुरूआत डीएम आर्यका अखौरी व एसपी ओमवीर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पुरस्कार वितरण में विजेता टीम को यूनियन बैंक के जीएम गिरीशचंद्र जोशी ने ईनामी राशि एक लाख रुपये व उपविजेता टीम को वाराणसी के व्यवसायी रतन सिंह ने 60 हजार रुपये प्रदान किए। विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी यूबीआई के जीएम, रतन सिंह के अलावा हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति अजीत कुमार सिन्हा, आयोजक पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, रमाशंकर उर्फ हिरन सिंह आदि ने प्रदान किया।
हाकी प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में सोनीपत हरियाणा ने रेलवे बेंगलुरू को 3-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया

Leave a comment
Leave a comment