समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर, स्वामी प्रसाद मौर्य, संजय चौहान दिनांक 05.03.2022 को पूर्वान्ह 11.20 बजे टाउन नेशनल इण्टर कालेज सैदपुर मे जनसभा करेंगे तथा अपरान्ह 12.20 बजे टाउन नेशनल इण्टर कालेज सैदपुर से प्रस्थान कर अपरान्ह 12.40 बजे ग्राम अरखपुर खेल मैदान वि0स0 जंगीपुर मे जनसभा को संबोधित करेंगे तत्पश्चात् अपरान्ह 01.40 बजे अरखपुर खेल मैदान, वि0स0 जंगीपुर से मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।