सतीश शुक्ला लैलूंगा
लैलूंगा, आज दिनांक 17 अप्रैल को प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने प्रदेश युवा कार्यकारिणी की बैठक ली बैठक के दौरान संगठन की समीक्षा करते हुए सभी युवा पदाधिकारियों में जोश भरा और कहा कि आप लोग पूरी तरह से मुस्तैद रहें आने वाला समय फिर हमारा होगा
इसी कड़ी में प्रदेश सचिव रोशन पंडा ने भी अपने साथियों के साथ आकाश शर्मा से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें लैलूंगा विधानसभा के विकास कार्यों से अवगत कराया और संगठन के बारे में भी है अपने विचार साझा किए इस दौरान लैलूंगा विधानसभा के बहुत ही निष्ठावान ऊर्जावान चमकदार युवा महेंद्र सिंह सिदार व आकृत सारथी भी उपस्थित रहे
State Secretary Roshan Panda attended the State Youth Executive meeting being conducted by State Yunka President Akash Sharma.