(Suchetna Mahila Samiti distributed matka, umbrella, gamchha, tiffin to poor helpless women)
श्रध्दा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा जी और उनके सहयोगियों के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर, समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वो को निभाते हुए रायगढ़ क्षेत्र शाखा की सुचेतना महिला समिति द्वारा ग्रीष्म के असर को देखते हुए लात पुनर्वास छाल ग्राम में जरूरतमंद ग्रामीण महिलाओं के मध्य 100 नग मटका, छाता, गमछा एवम मिष्ठान का वितरण किया गया। इसके अलावा आंगनबाड़ी में झूला साथ बच्चों को टिफिन तथा मिष्ठान वितरित किया।इस कल्याणकारी कार्य को श्रीमती रीना पाण्डे जी (अध्यक्षा सुचेतना महिला समिति) के मार्गदर्शन एवं श्रीमती रूबीना अहमद के सहयोग से किया गया,जिसमें श्रीमती सुनीता राय, श्रीमती ममता बेहरा, श्रीमती चौबे, श्रीमती देवांगन, शश्रीमती खाम्बरा श्रीमती लोमगा एवम् श्रीमती संध्या डांगी उपस्थित रहीं। साथ ही ग्राम से ईश्वर साहू, चीतेश साहू,धर्मेंद्र साहू,लक्ष्मीकांत साहू,लंबोधार साहू,प्रेम डनसेना,भोला,राजू,चुउनीलाल,कृष्णा साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
लाभान्वितों व ग्रामीणों ने इस सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए हर्ष के साथ आभार प्रकट किया।