रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट में 2 विकेट से हार मिली. इसका फायदा टीम इंडिया को मिला.
मैच के 5वें और अंतिम दिन सोमवार को न्यूजीलैंड को जीत के लिए 257 रन और बनाने थे. वहीं श्रीलंका को 9 विकेट की जरूरत थी. उसे 285 रन का लक्ष्य मिला था. बारिश के कारण खेल प्रभावित हुआ. लेकिन कीवी टीम ने लक्ष्य को अंतिम गेंद पर 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया. केन विलियम्सन ने शतक जड़ा. वे 121 रन बनाकर नाबाद रहे. डेरिल मिचेल ने भी 81 रन बनाए. अब श्रीलंका की टीम अंक के मामले में टीम इंडिया की बराबरी नहीं कर सकेगी. न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है