(The absconding accused of rape arrested in 24 hours)
बिलासपुर । थाना तोरवा पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया है । मालूम हो कि दुष्कर्म को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था ।
आरोपी विजय नायडु उर्फ सोनू पिता एन. पी. नायडू उम्र 33 वर्ष निवासीहेमूनगर हा. नं.- 51 वार्ड क्र. 38 थाना तोरवा जिला बिलासपुर (छ.ग.) के खिलाफ
अप क- 249 / 2023 में शिकायत दर्ज कर भा द वि की धारा 376, 294, 506,323 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
उक्त आरोपी के द्वारा 15 अगस्त 2022 से 05.12.2022 तक शादी का झांसा देकर , बहला फुसलाकर और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया जा रहा था । प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना तोरवा में दिनांक- 12.05. 2023 को उक्त अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार (भा.पु. से) के मार्ग दर्शन में थाना तोरवा से विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी कर दबिश देकर पकड़ा गया जिसे 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना तोरवा प्रभारी सुनील तिर्की एवं प्र.आर.- विमला मनहर, साहेब अली एवं आरक्षक अशोक चन्द्राकर का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।