(The absconding accused of stabbing came under police custody)
बिलासपुर । भानु प्रताप पटेल आत्मज आनंद राम पटेल , निवासी ग्राम धूमा, थाना सिरगिट्टी , जिला बिलासपुर ने दिनांक 8/5/2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह गांधी चौक सिग्नल के पास अपनी बाइक पर सवार था तभी अनम हुसैन और सरफराज खान उर्फ सर्फू ने उसे अश्लील गालियां दीं और मना करने पर दोनों ने हाथ मुक्के से उसकी पिटाई चालू कर दी। विरोध करने पर सरफराज खान ने उसपर चाकू से वार कर दिया जिससे उसे हाथ और कान के पास चोट पहुंची । इसके बाद दोनों फरार हो गए । भानु प्रताप पटेल के आवेदन पर थाना सिटी कोतवाली , बिलासपुर ने अपराध क्रमांक 232/2023 के तहत धारा 294,506,324,34 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर लिया। मुखबिरों की सूचना पर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश देकर आरोपी सरफराज खान को खपरगंज में पकड़ लिया । आरोपी के कब्जे से चाकू एवं 1 मोटरसाइकिल जप्त की गई । आरोपी की निशानदेही पर एक अन्य मोटर साइकिल भी जप्त की गई । दूसरा आरोपी विधि से संघर्षरत है जिसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया । आरोपी के विरुद्ध अलग से इस्तगासा क्रमांक 06/2023 धारा (1-4) जा. फौ./379 भादवि तैयार किया गया ।आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।