आरोपी को गिरफतार कर भेजा गया जेल, लगातार किया जा रहा था आरोपी के रूकने छीपने कि संभावित जगहो पर दबिस
सौरभ बरवाड़@थाना भाटापारा ग्रामीण- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09.04.2022 को प्रार्थी की रिपोर्ट पर उसकी पुत्री के गुमने की सुचना पर गुम सदर कायम कर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अपराध धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान अपहृता का पता तलाश किया गया जो दिनांक 10.04.2023 को आरोपी सोनु निषाद ऊर्फ आशुतोष के कब्जे में मिली जिससे प्रकरण में बरामदगी सुमार कर कथन लिया गया जो पीडिता के द्वारा बताई कि आरोपी सोनु निषाद ऊर्फ आशुतोष पिता परस राम निषाद उम्र 21 वर्ष साकिन संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा के द्वारा लगातार शारीरिक संबंध बनाया कि कथन पर से आरोपी के विरूद्ध धारा 366,376 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट का अपराध सबुत पाये जाने से धारा जोडी जाकर विधिवत दिनांक 11.04.2023 के गिरफ्तार कर जेल दाखिल के दौरान पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार हो गया था जिसकी गिरफतारी हेतु आरोपी के रूकने छीपने के संभावित स्थानो पर लगातार दबिस दिया जा रहा था जो आरोपी के ग्राम कैथी के सब्जी बाडी मे छुपे होने की सूचना पर आरक्षक 298 प्रदीप सप्रे आर. 677 धन्नु सिरसो आर. 844 श्रीचंद ध्रुव आर 593 गौरी शंकर कश्यप के द्वारा सुझबुझ के साथ आरोपी को पकडा गया ।