(The bride’s heart broke after seeing the black groom, refused to marry, the procession returned)
पटना । बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक अनोखी खबर सामने आई है। सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड के गुरघोड़ा गांव में उस समय तहलका मच गया जब विवाह के मंडप में दुल्हन ने दूल्हे के काले रंग की वजह से विवाह करने से मना कर दिया और वर तथा वधू पक्ष द्वारा लाख मानने के बाद भी वह नहीं मानी और मंडप छोड़ कर चली गई । भारत बैरंग वापस लौट आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुल्हन को विवाह के पहले दूल्हे की तस्वीर नहीं दिखाई गई थी । जयमाला के दौरान दुल्हन ने पहली बार दूल्हे को देखा और विवाह से इंकार करती हुई मंडप छोड़ कर चली गई । वर पक्ष और वधू पक्ष में दहेज की रकम को लेकर तकरार हो गई और मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया जहां पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया ।