#readerfirst The Chief Minister paid tribute to the martyred soldiers, gave shoulder to the dead body
दंतेवाड़ा । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने दंतेवाड़ा पुलिस लाइन पहुंचे । कारली पुलिस लाइन में भूपेश बघेल ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया और शव को कांधा देकर अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम विदाई दी । इसके उपरांत उन्होंने शहीदों के आत्मियों और परिजनों से भेंट की और उन्हें सांत्वना दी । मुख्यमंत्री ने नक्सलियों के हमले की घोर निन्दा की । उन्होंने कहा कि नक्सलियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री के अनुसार नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अब अंतिम चरण में है और इसे जड़ से समाप्त कर दिया जायेगा । मालूम हो कि दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में नक्सलियों ने बुधवार की दोपहर आई ई डी ब्लास्ट कर डी आर जी के 10जवान और वाहन के ड्राइवर की जान ले ली ।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को हुए नक्सल हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा पहुंचे। कारली पुलिस लाइन में शहीद जवानों को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरूवार की सुबह 11 बजे दंतेवाड़ा के कारली पहुंचे। वे यहां से सीधे पुलिस लाइन में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद जवानों के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
सीएम ने शहीदों के पार्थिव देह को कांधा देकर अंतिम विदाई दी। नक्सल हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीएम ने शहीदों के परिजनों से भी मुलाकात की।
मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, डीजीपी अशोक जुनेजा समेत अन्य आला अफसर भी दंतेवाड़ा पहुंचे थे। यहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम बस्तर के पुलिस और सुरक्षाबल के अधिकारियों की बैठक भी लेंगे।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अनरपुर की घटना निंदनीय है। नक्सलियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ हमारी लड़ाई अब अंतिम चरण में है और योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा।
बता दें कि दंतेवाडा जिले के अरनपुर में बुधवार की दोपहर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों की वाहन को उड़ा दिया था। इस हमले में डीआरजी के 10 जवानों की शहादत हुई थी। वहीं गाड़ी के ड्राइवर को भी अपनी जान गंवानी पड़ी।