मुख्यमंत्री भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिले में 128 करोड़ 54 लाख रूपए से अधिक विकास कार्यों का करेंगें लोकार्पण एवं भूमिपूजन*
*कुल 56 करोड़ 18 लाख़ रूपए से अधिक के 174 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 72 करोड़ 35 लाख़ रूपए से अधिक के 36 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल*
सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार-,14 मई 2023/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 15 मई को प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत जिले के विकासखण्ड भाटापारा अंतर्गत ग्राम सिंगारपुर एवं कड़ार में पहंुचेंगें। इस दौरान वह भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिले के 128 करोड़ 54 लाख 34 हजार रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगें। जिसमें कुल 56 करोड़ 18 लाख़ 97 हजार रूपए के 174 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 72 करोड़ 35 लाख 37 हजार रूपए के 36 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।