गाजीपुर । गाजीपुर के सैदपुर ब्लॉक के शेखपुर ग्राम सभा के पास नहर पर सिंचाई विभाग के पुराने पुल को आज अपराह्न 3:00 मछली से लदे ट्रक AP 39 UM 5699 के धक्के से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। सिंचाई विभाग को इस घटना से अवगत करा दिया गया है । स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही नहीं हुई तो आगे भविष्य में बहुत बड़ा हादसा हो सकता है । इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी शेखपुर के ग्राम निवासी अरुण कुमार मौर्य , सतीश मौर्य , ओमप्रकाश कुशवाहा ,राजू कुशवाहा से जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि यह मार्ग सैदपुर से और्रिहार जंक्शन को जोड़ता है । इस रास्ते पर वाहनों का आवागमन लगातार बना रहता है। अगर पुलिया का निर्माण तत्काल नहीं हुआ तो आगे चलकर बहुत बड़े हादसे की संभावना हो सकती है । यह सूचना सिंचाई विभाग को भी दे दी गई है ।