मृतक की बडी मॉ व उसका बेटा ही निकला आरोपी
हत्या के स्वरूप को दुर्घटना का रूप देने शव को फेका सड़क किनारे
नव युवक की, की गयी थी नृशंस हत्या
आपसी रंजिश बना हत्या का कारण
मृतक व हत्यारो का तीन पीढ़ी से था जमीन के बटवारे का विवाद
राजनांदगांव। 11 फरवरी 2023 को
मृतक छबीलाल वर्मा पिता प्यारे लाल वर्मा उम्र 32 साल निवासी ग्राम कोलेन्द्र थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव रहने वाला है जो करीबन 11ः00 बजे प्लान्दूर बाट खार (खेत) में गेहू के फसल में पानी पलाने के लिये गया था। जिसके शाम तक घर नही लौटने पर परिजनो द्वारा पता तलाश करने पर ग्राम डारागांव एवं प्लान्दूर के बीच रोड किनारे पुल के पास रात्री करीबन 08ः00 बजे के मृतक छबीलाल वर्मा का सायकल व शव पड़ा हुआ था। मृतक के परिजनो के द्वारा सूचित करने पर मर्ग क्रमांक 07/2023 धारा 174 जा०फौ० कायम कर शव का पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। पंचनामा कार्यवाही के दौरान मृतक का शव छत विक्षत हालत में लहु लुहान सिर पर गंभीर चोट होना पाया गया है। अज्ञात आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध क्रमांक 105/2023
धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गय। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अंधे कत्ल की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अभिषेक मीणा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल को दी गयी
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश पर अति पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी डोंगरगढ़, थाना प्रभारी डोंगरगढ़ फोरेंसिक टीम, डाग स्क्वाड एवं साइबर सेल की टीम घटनास्थल पर पहुंचे आवश्यक मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र स्वर्णकार, चौकी प्रभारी मोहारा, चौकी प्रभारी चिचोला व सायबर सेल की टीम के द्वारा अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिये आस पास के गांव के लोगो तथा मृतक के परिजनो से पूछताछ किया
गया व आने जाने के मार्ग में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरा का बारिकी से अवलोकन किया गया तथा
सायबर सेल की टीम द्वारा संदेहियों के कॉल डिटेल के माध्यम से पता साजी की गई पता साजी की गई पता साजी के
दौरान सूचना मिला की मृतक छबीलाल की बडी मां रामकुंवर वर्मा भी मृतक के खेत के पास काम करने गई थी। जो शाम को करीबन 05ः30 बजे खेत से वापस आने की जानकारी प्राप्त होने पर संदेह के आधार रामकुंवर वर्मा को तलब कर पूछताछ करने पर जमीन विवाद को लेकर मृतक द्वारा गंदी गंदी गालियां देने पर डंडा से व पत्थर से मृतक छबीलाल के साथ मारपीट करना बतायी। मारपीट से मृतक के सिर में गंभीर चोट आने से मृत्यु होना बतायी व घर वापस आकर घटना की जानकारी अपने पुत्र तिलक वर्मा को दी। पुत्र तिलक वर्मा के द्वारा अपनी मां को अपराध से बचाने के लिये मृतक के छबीलाल के शव को मृतक के खेत से अपने कंधे में उठाकर हत्या को एक्सीडेंड का रूप देने पैदल पैदल पुल के पास रोड किनारे फेकना व सायकल को शव के पास ही फेकना बताये ।
आरोपियो द्वारा हत्या का अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपिया के निशा देही पर घटना में प्रयुक्त पत्थर व घटना के समय पहने खून से सने कपड़े एवं आरोपिया के पुत्र तिलक वर्मा के निशा देही पर घटना में प्रयुक्त डंडा व खून से सने कपड़े जप्त किया गया। अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस द्वारा जघन्य हत्या काण्ड का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिससे ग्रामवासी पुलिस के कार्य से खुश हुये हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना डोंगरगढ़ से थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक श्री सुरेंद्र स्वर्णकार, सउनि तुलाराम बांक, सउनि अशोक साहू, सउनि रामकृष्ण अनंत, सउनि धन्नालाल सिन्हा,, प्र0आर0 214 महादेव साहु, प्र0आर0 501 अजीत टोप्पो, प्र0आर0 48 परमेश्वरयादव, आर0 171 गजेन्द्र भारद्वाज, आर. 1689 रोहित, आर. 965 वीरबहादुर, आर 560 प्रयंश सिंह, आर851 अर्जुन अजगल्ले, आर1414 चंद्रकांत सोनी, आर1480 मनोज हरमुख, आर0 1420 परस ध्रुव, आर0 1487 राजेन्द्र साहू, आर1486 मिलाप बरेठ, आरक्षक1255
सायबर सेल से प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक उमेश बघेल, प्र0आर0 777 अनित शुक्ला, आर0 1000 मनिष मानिकपुरी, आर0 1120 मनोज खुंटे, आर0 947 हेमन्त साहू, आर0 354 अमित सोनी,
ओपी मोहारा से प्रभारी मोहारा उनि पील्लू राम मंडावी, सउनि महेन्द्र यादव, प्र०आर० सियाराम धुर्वे, प्र०आर० 624 ताज खान,, प्र0आर0 284 लक्ष्मी ठाकुर शिवलाल वर्मा,प्र0आर0 704 मनोहर सिन्हा, आर0 परमानंद बोगा, 1808 राजा राम बारले, आर0193 शाहीद अंसारी, आर0 519 सुरेन्द्र रामटेके, आर0 165 आनंद देवाले,
ओपी चिचोला से प्रभारी उनि. चेतन चंद्राकर, म0प्र0आर0 504 पी. शीला, आर1554 चमन साहू, आर0 70 प्रमोद करियारे, आर0 1622 अजय भारद्वाज, आर0 954 राजेन्द्र नाविक, आर 345 लक्ष्मी मंडावी, म0आर 391 कोमिन साहू, म0आर 289 अफसान खान, म०आर० रोजलीन सामियल, की भूमिका सराहनीय रहा है।