रिपोर्ट संतोष जायसवाल
बैकुंठपुर@जिला कोरिया निवासी बिल्डर व भूमाफिया को सूरजपुर पुलिस ने बिलासपुर से धर दबोचा है। ताजा मामला सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र का है जहां रेत के खनन और भंडारण को लेकर विवाद के चलते भूमाफिया ने अपने गुंडों के द्वारा भाजपा युवा मोर्चा के भैयाथान मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह पर जानलेवा हमला किया है। जो अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती है । तथा जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूमाफिया जिला सूरजपुर के भटगांव थाना क्षेत्र में रेत का खनन कर अवैध रूप से उत्तर प्रदेश में सप्लाई कर रहा था। इसके लिए उसने पीड़ित अमन प्रताप सिंह की भूमि पर रेत का स्टॉक कर रखा था। उत्तर प्रदेश में रेत की मांग नहीं होने पर पीड़ित की भूमि पर रेत का स्टॉक पड़ा रह गया। जिसके एवज में पीड़ित द्वारा आरोपी भूमाफिया से किराए की मांग करने पर भू माफिया को नागवार गुजरा और उसने पीड़ित को सबक सिखाने के उद्देश्य से अपने गुर्गों को भेज कर उसकी हत्या करने के फ़रमान दिए और भूमाफिया के गुर्गों ने सत्यनगर और सलका के बीच जंगल मे रास्ता रोककर अमन प्रताप सिंह और उसके दोस्तों को रोककर लोहे की रॉड सरिया से पीट पीट कर उन्हें अचेत कर दिया और मरा हुआ छोड़ कर चले गए। घटना की सूचना मिलते ही भटगाँव पुलिस ने धारा 147,148,149,294,307,341,506 बी भारतीय दंड विधान सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी भू माफिया सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रेत ठेकेदार को है कांग्रेस सरकार का संरक्षण?
सूत्रों की माने तो मामले में गिरफ्तार बिल्डर और रेत ठेकेदार है वह जमीन के अफरा तफरी मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर है। जमानत पर रहते हुए भी उसके द्वारा इस प्रकार कृत्यो को अंजाम दिया जा रहा है जो कि अत्यंत गंभीर मामला बनता है। बताया जा रहा है कि रेत ठेकेदार ने पैसे के बल पर अपनी पकड़ कांग्रेस सरकार में भी मजबूत कर ली है,और बैखौफ होकर बड़े-बड़े कारनामो को अंजाम दिया जा रहा है। बैकुंठपुर जिला मुख्यालय में भी कई मामलो में उसकी सक्रियता देखी जा रही थी, पिछले दिनो भाजपा के कई बड़े कार्यक्रम में बिल्डर व रेत ठेकेदार की बराबर उपस्थिति देखने को मिली थी, तो वहीं भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव के बैकुंठपुर आगमन पर भी बिल्डर द्वारा स्वागत करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिल्डर का भाजपा नेताओ के साथ साथ कांग्रेस में भी अच्छा तालमेल है जिस कारण वह नियम कानून को दरकिनार करते हुए बैखौफ होकर किसी भी घटना को अंजाम दे रहे हैं।
*फिलहाल संजय अग्रवाल सहित 3 आरोपियों को पकड़ा गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है-मधुलिका सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर*