The people of Gautiya area also congratulated MLA Chakradhar Singh Sidar on Holi.
लैलूंगा, होली पर्व के अवसर पर पूरे देश में होली उत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक व छत्तीसगढ़ अधोसंरचना उन्नयन एवं विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चक्रधर सिंह सिदार के निवास गृह ग्राम कटकलिया में उनके राजनीतिक समर्थकों सहित गोटियाई क्षेत्र के लोगों ने भी होली त्यौहार पर अपने चहेते विधायक को रंग गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी वहीं लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह ने सभी विधानसभा क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं दी विधायक निवास कटकलिया में होली त्यौहार के दिन सुबह से ही बधाई देने के लिए गोटियाई क्षेत्र के तथा तमनार रायगढ़ लैलूंगा के आमजन एवं समर्थकों का तांता लगा रहा अपने राजनीतिक जीवन में व्यस्त विधायक लगातार सघन दौरा कार्यक्रम के माध्यम से जनता की सेवा कर रहे हैं
विधानसभा बजट सत्र से लौटने के पश्चात दूसरे दिन ही सुबह वह मोटरसाइकिल के द्वारा अपने पैतृक ग्राम मुकडेगा पहुचे और वहाँ की जनता से होली मिलन के लिए रूबरू हुए औरउनके साथ होली खेलकर होली की बधाई दी
लगातार राजनीतिक व्यवस्था होने के बावजूद भी इस बार होली के दिन विधायक चक्रधर सिंह ने होली परिवारजनों के साथ मनाया