भिवानी में जली बोलेरो में मिले दो शव के मामले में आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में महापंचायत की गई. इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे. भीड़ ने सड़क पर जाम लगा लिया. इतना ही नहीं महा पंचायत में राजस्थान पुलिस को खुली धमकी दी गई. महापंचायत में कहा गया कि पुलिस मोनू मानेसर के यहां छापे डालती है, तो पुलिस अपने पांव पर वापस नहीं जाएगी.
हरियाणा के भिवानी के लोहारू में 16 फरवरी यानी गुरुवार को जली हुई एक बोलेरो कार में दो कंकाल मिले थे. मृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद (35) के तौर पर हुई है. दोनों राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे. मृतकों के परिजनों ने बुधवार को नासिर और जुनैद के अगवा होने की शिकायत दर्ज कराई थी. मृतकों के परिजनों ने अपनी शिकायत में कहा था कि बजरंग दल के कार्यतकर्ताओं ने दोनों का भरतपुर से अपहरण किया. इस मामले में पुलिस ने बजरंग दल और गो रक्षा दल के मोनू मानेसर समेत 5 लोगों पर मामला दर्ज किया था.
मोनू के समर्थन में हो रही महापंचायत
मोनू के समर्थन में मानेसर में हिंदू महापंचायत की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे. महापंचायत में ऐलान किया गया कि मोनू मानेसर और उसकी टीम के लिए फंड बनाया जाएगा, ताकि कानूनी लड़ाई लड़ी जा सके. इतना ही नहीं महापंचायत में धमकी दी गई कि अगर राजस्थान पुलिस मोनू पर कार्रवाई करने के लिए आती है, तो वह अपने पांव से वापस नहीं जाएगी. महापंचायत ने इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की.
The police will not be able to get back on their feet…open threat in mahapanchayat…