#readerfirst The security guard used to steal iron from the plant, on the report in the police station, the police arrested the accused and sent him on remand.
रायगढ़ । आज दिनांक 05.05.2023 को थाना पूंजीपथरा में हर्ष विनियम प्राइवेट लिमिटेड पूंजीपथरा प्लांट के अकाउंटेंट लक्ष्मीकांत सिदार द्वारा आवेदन देकर प्लांट में पड़े लोहे को गार्ड वृंदावन पटेल के द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । रिपोर्टकर्ता प्लांट का अकाउंटेंट ने बताया कि प्लांट में इंगट बनाने का काम किया जाता है । प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्लांट के अंदर गार्ड तैनात है, सीसीटीवी लगे हुए हैं । बीते 3 मई की रात प्लांट में तैनात गार्ड वृंदावन पटेल अपनी ड्यूटी के दौरान रात्रि करीब 2:00 बजे प्लांट में पड़े लोहा को हाथ में लेकर बाउंड्री के बाहर फेंकता हुआ सीसीटीवी में दिखाई दिया । पहले भी कई बार प्लांट से लोहे के टुकड़े चोरी करके बाहर फेंका करता था, इस प्रकार करीब ₹50,000 के लोहे के टुकड़े की चोरी वृंदावन पटेल कर चुका है । अकाउंटेंट के आवेदन पर प्लांट के गार्ड वृंदावन पटेल के विरुद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आरोपी वृंदावन पटेल पिता अनिरुद्ध पटेल उम्र 29 साल निवासी पिकरीमाल थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ हाल मुकाम तुमीडीह भोई कॉलोनी थाना पूंजीपथरा को गिरफ्तार कर आरोपी से चोरी की मशरूका को जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।