#readerfirst In the last 24 hours, 159 corona patients were found, the speed of corona slowed down in Chhattisgarh
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 159 नए कोरोना मरीज आए है। वहीं, 4,330 सैम्पलों की जांच हुई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है। यहां दिनों दिन अब कोरोना पर लगाम लग रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 159 नए कोरोना मरीज आए है। वहीं, 4,330 सैम्पलों की जांच हुई है।
आपको बता दें कि सात कोरोना पीड़ित हॉस्पिटल से व 388 मरीज होम आइसोलेशन से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए हैं। आज किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,445 हो गई है।