ट्रेन के टॉयलेट में पानी नहीं… सीट पर रोक कर बैठा हूं‘, शख्स ने रेलवे से की शिकायत, मिला ये जवाब,लोग रेलवे ही नहीं WHO और UN तक में उनकी कंप्लेंट ले जाने की बात करने लगे
सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता. अब अरुण नाम के इन शख्स को ही देख लीजिए, जिन्होंने ट्रेन से सफर के दौरान ऐसी शिकायत की कि उनका ट्वीट वायरल हो गया. यूजर्स उनकी शिकायत पर मजे लेने लगे. लोग रेलवे ही नहीं WHO और UN तक में उनकी कंप्लेंट ले जाने की बात करने लगे.
दरअसल, मामले की शुरुआत हुई ट्विटर यूजर अरुण (@ArunAru77446229) एक शिकायती ट्वीट से, जिसमें उन्होंने ट्रेन के टॉयलेट में पानी नहीं आने की कंप्लेंट की. उन्होंने कहा कि टॉयलेट में पानी नहीं आ रहा. सीट पर रोक कर बैठा हूं. क्या करूं.
अरुण के इस ट्वीट पर रेलवे सेवा (Railway Seva) ने रिप्लाई करते हुए यात्रा का विवरण मांगा, ताकि शिकायत का समाधान किया जा सके. जिसके बाद अरुण ने एक और ट्वीट कर इंडियन रेलवे को धन्यवाद कहा.
‘सीट पर रोक कर बैठा हूं‘
अरुण ने अपने ट्वीट में लिखा- पद्मावत एक्सप्रेस (14207) में सफर कर रहा. टॉयलेट गया तो वहां पानी ही नहीं आ रहा. अब मैं क्या करूं. वापस आ गया और सीट पर रोक कर बैठा हूं. ट्रेन भी 2 घंटे लेट चल रही है.
इस पर रेलवे सेवा ने रिप्लाई दिया- असुविधा के लिए खेद है. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा विवरण (पीएनआर/यूटीएस नंबर) और मोबाइल नंबर वैकल्पिक रूप से DM के माध्यम से हमारे साथ साझा करें.
यूजर्स ने लिए मजे
एक यूजर ने लिखा- अरुण की शिकायत जायज है. दूसरे ने कहा- दूसरे कोच में चले जाते भाई. वहीं, तीसरे ने लिखा- इसे WHO के सामने उठाओ. जबकि एक और यूजर ने लिखा- नहीं, इसे UN में ले जाओ. एक अन्य यूजर ने कहा- रेलवे इस ओर जल्दी से ध्यान दे नहीं तो गड़बड़ हो सकती है ट्रेन में.