(This village is inhabited by mannequins, the mannequins are 10 times more than the population)
हमारी दुनिया में एक से बढ़कर एक विचित्र और अनोखे स्थान हैं जिनके बारे में जानकर आप हैरत में पड़ जायेंगे । ऐसी ही एक जगह है जापान में जिसे पुतलों का गांव के नाम से जाना जाता है। जापान के शिकोकू द्वीप पर स्थित इस गांव का नाम नागोरो है। आप को जानकर हैरानी होगी कि इस गांव की वर्तमान आबादी केवल 30 है तो गांव में विभिन्न स्थानों पर लगे पुतलों की संख्या 300 है । नागोरो गांव आज से मात्र 10 साल पहले तक ऐसा नहीं था । इस गांव में भी आबादी अच्छी खासी थी । परंतु रोजगार की तलाश में इस गांव से लोगों का तेजी से पलायन हुआ और आज इस गांव में मुश्किल से 30 लोग रहते हैं । उस समय गांव की एक बुजुर्ग महिला ने स्कूलों के लिए पुतले बनाने शुरू किए थे । जब गांव से लोगों ने पलायन करना शुरू किया तो इस बुजुर्ग महिला ने गांव के बच्चे लोगों के अकेलेपन को दूर करने के लिए पूरे गांव में जगह जगह पुतले लगा दिए । गांव के लोग जब अकेलापन महसूस करते हैं तब वे पुतलों से बात करने लगते हैं । पर यह पर्यटकों के लिए हैरत भरा और थोड़ा डरावना अनुभव भी है ।