(Trailer and truck collided, both drivers died)
जांजगीर चांपा । चांपा थाना क्षेत्र के हथनेवरा गांव के पास हथनेवरा बिर्रा रोड पर दो तेज रफ्तार ट्रेलर और ट्रक की आपस में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई । दोनों गाडियां चूर चूर हो गईं । दोनों वाहनों के चालकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक चालकों की लाशों को हायड्रा की मदद से बाहर निकाला गया । दुर्घटना में घायल हुए दो लोगों को चांपा बी डी एम अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया है।