(Trainee engineer ended his life by hanging himself in the hostel)
कोरबा । गवर्नमेंट ग्रेजुएट ट्रेनी हॉस्टल में फंदे से लटककर एक प्रशिक्षु इंजीनियर ने अपनी जान दे दी । मामला कोरबा के सी एस ई बी चौकी क्षेत्र का है । पुलिस मौके पर पहुंच गई है और उसकी तफ्तीश जारी है । हालांकि आत्महत्या के कारण का पता नही चला है । प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के ग्राम बायंग का निवासी कृष्णा साहू सी एस ई बी में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था और कोरबा जिले के सी एस ई बी चौकी क्षेत्र में जी टी हॉस्टल के रूम नंबर 10 में रह रहा था। आज सुबह देर सुबह तक उसके नही उठाने पर उसके साथियों ने उसे जगाने के लिए फोन लगाया । पर कोई जबाव नहीं मिलने पर चौकीदार को उसे उठाने के लिए भेजा । चौकीदार द्वारा दरवाजा खटखटाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो चौकीदार ने खिड़की से रूम में झांक कर देखा , जहां उसे फंदे से लटकती हुई लाश दिखी ।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । रूम की तलाशी ली गई और पंचनामा तैयार किया गया । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नही चला है । पुलिस ने मृतक का मोबाइल जप्त कर लिया है और उसके मार्फत जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।