सोने और चांदी के आज के दाम में गिरावट से गोल्ड-सिल्वर की खरीदारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है.
सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के दाम नीचे आने से लोगों के पास इन कीमती मेटल्स की खरीदारी के बाद थोड़ी बचत रहेगी.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के दाम में गिरावट दर्ज की जा रही है. सोना आज 87 रुपये या 0.16 फीसदी की नरमी के साथ 55345 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने के ये दाम इसके अप्रैल वायदा के लिए हैं और आज के कारोबार में ये 55290 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे गया था.
चांदी के दाम में आज जोरदार गिरावट दर्ज की जा रही है. चांदी के दाम आज करीब 600 रुपये टूटे हैं. चांदी के मार्च वायदा के लिए ये दाम करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. चांदी में इस समय मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 592 रुपये या 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 62841 रुपये प्रति किलो के रेट देखे जा रहे हैं. इसके अलावा आज चांदी की गिरावट का आलम देखें तो ये 62550 रुपये प्रति किलो तक के निचले स्तरों पर जा चुकी थी.
खरीदारी से पहले जानिए सोने का ताज रेट
भारतीय सर्राफा बाजार मे अगर आपको सोना-चांदी की खरीदारी करनी है तो पहले ताजा रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अब 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। मिस्ड कॉल के कुछ देर बाद आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी। इसे आप www.ibja.co या ibjarates.com पर चेक कर सकते हैं।