मोपका चक में गोंड़ आदिवासी समाज के सामूहिक विवाह समारोह में पत्नी के साथ शामिल हुए
सौरभ बरवाड़@भाटापारा- भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के मोपका चक के ग्राम बेंद्री में गोंड़ आदिवासी समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी अपनी पत्नी संगीता माहेश्वरी के साथ पहुंचे। यहां 22 जोड़ों का विवाह हुआ। जहां उन्होंने बुढ़ादेव की पूजा कर टिकावन कार्यक्रम में वर व वधु व उनके परिजनों से मुलाकात कर देव रूपी दूल्हा एवं देवी रूपी दुल्हन का आशीर्वाद लिया।
हजारों की संख्या में उपस्थित आदिवासी समाज के सभा को संबोधित करते हुए महेश्वरी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विगत दिनों आदिवासी समाज के कार्यक्रम में जो घोषणा की थी उसमें से बहुत से पूर्ण हो गए और बाकी भी प्रक्रिया में है जल्द पूर्ण होगी। उन्होंने पूरे समाज से अपने उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी मांगा।
कार्यक्रम में माहेश्वरी ने कहा कि सामाजिक बदलाव की दिशा में सामूहिक विवाह एक क्रांति है। इससे न सिर्फ आर्थिक लाभ है बल्कि समाजिक लाभ भी है। आदिवासी आदिकाल से समाज को देने का काम किए हैं। सामूहिक विवाह की पहल शुरू कर समाज को नया दिशा दे रहे हैं।
माहेश्वरी ने कहा कि आदिवासी ही असली जमींदार और मालिक हैं, जो सदियों से दूसरे वर्ग को स्थान देते रहे हैं। दूसरे वर्ग को अपने बीच बसाते रहे हैं। उनका सामूहिक विवाह का कार्यक्रम किया जाना यह एक अच्छी सोच और दिशा में काम है। इसमें न सिर्फ परिवार फिजूलखर्ची से बचता है बल्कि यहां समाज और परिवार के सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थिति से विवाह कार्यक्रम और सुंदर हो जाता है।
माहेश्वरी ने कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा सामूहिक विवाह के लिए सहयोग राशि बढ़ा दी है। पहली सरकार है जो किसान के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि धान की बोनस बढ़ाने की बात हो या प्रति व्यक्ति के लिए चावल, ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के लिए शुरू किए गए रोजगार योजना रिपा की बात हो या हाल ही में बेरोजगारों को दी गई बेरोजगारी भत्ता कहीं भी भूपेश बघेल सरकार पीछे नहीं है। माहेश्वरी ने राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही कहा कि प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बन रही है यह बात व्यापारी, उद्योगपति यहां तक की भाजपाई भी मान रहे हैं।
मंचीय कार्यक्रम के बाद माहेश्वरी अपनी पत्नी संगीता माहेश्वरी के साथ वर व वधु पक्ष से मिलने उनके मंडप में गए। जहां उन्होंने टिकावन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उनके साथ पूरे समय समिति सभापति मधु चैतन्य वर्मा उपस्थित थे।
आदिवासी समाज के इस महती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौली महासभा के अध्यक्ष बंसी नेताम ,टेकसिंह ध्रुव, दौलत कुंजाम, अमर मंडावी, मोपका चक के अध्यक्ष संतराम नेताम , मुरीत कुमार ध्रुव ,रवि ध्रुव, शिवप्रसाद ध्रुव, दीपक ध्रुव, , चैनू जगत, शिखाराम नेताम, दोइधाराम, अमर सिंह ठाकुर, शंकर मरई, शैल नेताम, कुमान सिंह, साल्खू मरकाम, कौशल कुंजाम, राम भरोस ध्रुव, अमर सिंह ध्रुव, सिताराम नेताम, नरेश नेताम, अविनाश ध्रुव आदि सामाजिक प्रमुख उपस्थित थे।