रिपोर्ट संतोष जायसवाल
पोडी बचरा/ बैकुंठपुर| झीरम घाटी के शहीदों को कांग्रेस पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में आज श्रद्धांजलि दी वहीं बैकुंठपुर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी ने झीरम घाटी में नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं व पुलिस के जवानों को श्रद्घाजलि अर्पित की इस अवसर पर विधायक श्रीमति अंबिका सिंहदेव ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के दौरान हमारे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, स्व. विद्याचरण शुक्ला, महेन्द्र कर्मा, उदय मुदलियार, योगेन्द्र शर्मा, दिनेश पटेल एवं उनके साथ पुलिस जवान भी शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार को हटाना था, भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है। इन्हीं कारणों से हमारे कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे रहे थे। पर नक्सलियों की कायराना कृत्य से हमारे नेता शहीद हो गए। उनकी कमी कभीं पूरी नहीं हो सकती, आज वो हमारे बीच नहीं है, किन्तु उनकी यादें सदैव हमारे साथ रहेंगी। उक्त नेताओं का सपना पूरे देश तथा प्रदेश को विकास की राह में आगे बढ़ाना था हम सब उनके बताए रास्ते में चलकर कांग्रेस तथा प्रदेश को आगे बढ़ाना है
*समर्पित होकर कार्य करेंगे*
जिला अध्यक्ष ने 25 मई 2013 के शहीदों के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें विन्रम श्रद्धांजलि दी जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारे नेताओं ने देश के लिए जो बलिदान दिया उसे व्यर्थ नहीं जाने देंगे तथा कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित होकर पूरे मन से कार्य करेंगे
*पुनः सत्तासीन करने की शपथ*
बैकुंठपुर में झीरम घाटी हमले में हुए शहीदों को कांग्रेस भवन में कांग्रेसजनों ने शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में योगेश शुक्ला कहा कि शहीदों द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर हम सभी शपथ लेते हैं कि कांग्रेस पार्टी को पुनः सत्तासीन करेंगे। यही हमारी शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्घांजलि होगी। इस अवसर पर प्रदीप गुप्ता, बृजवासी तिवारी,प्रवीड भट्टाचार्य, रामकृष्ण सांहू, श्रीमती संगीता राजवाड़े,रकिबा बेगम,लक्ष्मी सिंह, बिहारी राजवाड़े, कमलकांत सांहू,धीरज सिंह,सौरभ गुप्ता,मोनू,दीपक गुप्ता सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे