(Truck drivers mobilized for illegal recovery by the traffic police, jammed)
महासमुंद। महासमुंद जिले मे यातायात पुलिस के द्वारा अवैध वसूली को लेकर आज ट्रक चालक लामबंद होकर एन एच 53 पर छछान पहाडी के पास चक्का जाम कर दिये । चक्का जाम के कारण लगभग दो किमी लम्बी ट्रको की लाइन लग गयी । दरअसल ट्रक चालको ने मीडिया को बताया कि हम लोग यहां से गुजरते है तो यातायात पुलिस हम ट्रक चालको से अवैध रुप से पैसे वसूलते है , गाली गलौज के साथ मारपीट करते है । पुलिस द्वारा हम लोग को एक छोटे से कागज पर लिखकर दे देते है । हम लोगो का सारा कागज सही होने के बाद भी जबरन पैसा वसूला जाता है । सरायपाली मे जबकि चेकपोस्ट बना हुआ है । इसी कडी मे आज यातायात पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर ट्रक चालको से पैसे ले रहे थे । तभी एक ट्रक चालक से कहा सुनी हो गयी तो पुलिस के जवान ट्रक चालक पर डंडा से वार कर दिये और ट्रक का शीशा तोड दिये । उसके बाद ट्रक चालको मे आक्रोश व्याप्त हो गया और ट्रक चालको ने ट्रक को बीच रोड मे खड़ा कर चक्का जाम कर दिये । चक्का जाम लगभग दो घंटे चला । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आने के बाद ट्रक चालको ने उनसे बात की और ए एसपी द्वारा कार्यवाही करने की बात का आश्वासन देने पर ट्रक चालको ने चक्काजाम खत्म किया ।